Kangra: घर जमाई बनकर रह रहा व्यक्ति निकला नशे का सौदागर, गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:43 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को छन्नी गांव में एक और सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें पुलिस ने 7.63 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है और अब यहां घर जमाई बनकर रह रहा था। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को उक्त व्यक्ति के संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी कि वह यहां अपने ससुराल में रहकर नशा तस्करी करता है, जिस पर पुलिस ने उक्त रिहायशी मकान में छापामारी की व तलाशी के दौरान उक्त मात्रा में हैरोइन बरामद की।
आरोपी की पहचान आकाशदीप, पुत्र सरफू सिंह, निवासी गांव व डाकघर मैहताबपुर, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पंजाब), जोकि अपने ससुराल छन्नी में घर जमाई के तौर पर रहता था, के रूप में की गई है। पुलिस ने उपरोक्त नशीले पदार्थ को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं मामले
बकौल एसपी, उपरोक्त आरोपी एक शातिर व अभ्यस्त अपराधी है, जिस पर और भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी को इससे पहले 2 मार्च 2024 को 7.15 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था, तो वहीं 26 दिसम्बर 2024 को उसके विरुद्ध एक अन्य आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि नशा तस्करी के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।