अब भारत की आने वाली समस्याओं को युवा पीढ़ी ही हल करेगी : अतुल रावत

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 04:25 PM (IST)

शहीद समारक धर्मशाला में भारत-पाक युद्ध 1971 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि 
धर्मशाला (सचिन):
शहीद समारक धर्मशाला में शुक्रवार को भारत-पाक युद्ध 1971 का विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान राज्य युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में 9वीं कोर योल के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेजर जनरल अतुल रावत (अति विशिष्ट सेवा मैडल) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही अमर ज्वाला को भी प्रज्वलित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने पूर्व सैनिकों, अधिकारियों, वीर नारियों व एनसीसी कैडेट्स व छात्रों से बात की। उन्होंने विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से कहा कि आने वाले समय में आप भारतीय सेना के तीनों विंग में नजर आने वाले हैं, साथ ही अब भारत की आने वाली समस्याओं को युवा पीढ़ी ही हल करेगी।
PunjabKesari

उन्होंने युवाओं को देश का अच्छा नागरिक बनकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष कर्नल केकेएस डढवाल, सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरैक्टर केएस चाहल, डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने भी शिरकत कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष कर्नल केकेएस डढवाल नेकहा कि वर्ष 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत को मिली जीत पर विजय दिवस मनाया जाता है। इस युद्ध में देश के सैनिकों ने भारत देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। युद्ध के अंत में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था और भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इस मौके पर कई सेना के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News