भारत ने जीती एशियाई महिला कबड्डी चैम्पियनशिप, हिमाचल की 5 खिलाड़ी रहीं अहम

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:02 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान ईरान को 32-25 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। ईरान के तेहरान में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल हिमाचल प्रदेश की 5 खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। इसमें उपकप्तान पुष्पा राणा, निधि शर्मा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा और ज्योति ठाकुर शामिल हैं।

शिलाई की पुष्पा राणा भारतीय टीम में बतौर उपकप्तान चुनी गई थी। उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी नेतृत्व क्षमता और खेल कौशल के चलते उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में वह भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान बन सकती हैं। इस जीत के साथ भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई स्तर पर अपनी श्रेष्ठता को पुन: स्थापित किया है और हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ियों ने इस सफलता में अहम योगदान देकर राज्य का नाम रोशन किया है।

चैम्पियनशिप के सैमीफाइनल में भारत ने नेपाल को 56-18 के बड़े अंतर से हराया था। फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश की इन खिलाड़ियों की सफलता ने हिमाचल का गौरव बढ़ाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News