मंडी के सेरी मंच पर मनाया जाएगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 03:26 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : मंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक सेरी मंच पर मनाया जाएगा। इस मौके मुख्य अतिथि सुबह 11 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अरिंदम चौधरी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि 15 अगस्त को इंदिरा गार्डन में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद प्रातः 11 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। बाद में वे पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी इत्यादि दलों के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत जिला वासियों को अपना संदेश देंगे। समारोह में जिले की सामाजिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा, एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल, सहायक आयुक्त राकेश शर्मा, नगर निगम के सहायक आयुक्त कृष्ण कांत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अमरनाथ राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी