IND vs SA T20 Match: टिकटों के लिए मची लूट! 1750 और 5000 वाली ''Sold Out'', जानें अब कितने में मिलेगा टिकट

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:47 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की सबसे सस्ती 1750 व 5000 रुपए की ऑनलाइन टिकटें पूरी तरह बिक गई हैं, जबकि अब ऑनलाइन एप पर महंगी टिकटें दर्शाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिवस ही मैच को लेकर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री का स्लॉट शुरू हुआ था, जिसके तहत पहले ही दिन नॉर्थ स्टैंड-1 और नॉर्थ स्टैंड-2 की टिकटें पूरी तरह बिक गई थीं। इसमें सबसे कम कीमत की टिकट नॉर्थ वैस्ट स्टैंड के लिए 1750 रुपए की रही। इसके अलावा नाॅर्थ पैवेलियन स्टैंड की प्रति टिकट 5000 रुपए थी, जोकि पूरी तरह सोल्ड आऊट हो चुकी हैं।

ये टिकटें हैं उपलब्ध
अब ऑनलाइन एप पर केवल प्रीमियम टिकटें ही उपलब्ध हैं। इनमें ईस्ट स्टैंड-3 के लिए 7000 रुपए,  वैस्ट स्टैंड-1 के लिए 7000 रुपए, पैवेलियन टैरेस के लिए 9000 रुपए और क्लब लाऊंज मेन पैवेलियन के लिए 12500 रुपए की टिकटें शामिल हैं। गौरतलब है कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला एक बार फिर रोमांचक क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 14 दिसम्बर शाम को 7 बजे खेला जाएगा।

धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: डीसी
डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी माह प्रस्तावित भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच के लिए खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। शनिवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के अधिकारियों के बीच तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि टी-20 के तहत 14 दिसम्बर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद एसी टू डीसी ने कहा कि मैच के आयोजन के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नम्बरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News