लोकसभा चुनाव को सिरमौर पुलिस तैयार, इंटरस्टेट चैक प्वाइंट्स पर बढ़ाई सुरक्षा

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 04:43 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिरमौर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 19 मई को होने वाले चुनाव के दौरान सिरमौर पुलिस के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न आऊट साइड फोर्स की 5 कंपनियां भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगी। वहीं जिला के विभिन्न हिस्सों में पड़ोसी राज्यों से सटे 13 इंटरस्टेट नाकों पर भी आधुनिक सुविधाओं से लैस सी.सी.टी.वी. पैनी नजर रखे हुए हैं। एस.पी. सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। 13 इंटरस्टेट चैक प्वाइंट्स पर आधुनिक सुविधाओं से लैस सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
PunjabKesari, Police Image

सिरमौर पुलिस के पास 3 कंपनियों ने किया रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आऊट साइड फोर्स भी आनी शुरू हो गई हैं। सिरमौर जिला के लिए 5 आऊट साइट फोर्स आनी हैं जिसमें से 3 कंपनियां सिरमौर पुलिस के पास रिपोर्ट कर गई हैं जबकि अन्य 2 शेष कंपनियां भी 14 मई तक रिपोर्ट कर देंगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती ताकि चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त हो सके।
PunjabKesari, Police Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News