पानी छोड़ने गए जल रक्षक के साथ हुआ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 07:38 PM (IST)

नेरचौक/रिवालसर: बल्हघाटी की पंचायत बाल्ट के डेबरी गांव में एक जलरक्षक की पेयजल भंडारण टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मसदी राम (44) पुत्र मुंशी राम निवासी डेबरी गांव पंचायत बाल्ट के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार आई.पी.एच. में जलरक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहा मसदी राम प्रतिदिन की तरह डेबरी गांव में बने विभाग के 2 लाख लीटर की क्षमता वाले भंडारण टैंक से सुबह के समय पानी छोडऩे गया था। जब दोपहर तक वह वापस नहीं लौटा तो उसकी मां उसे तलाशने डेबरी टैंक के पास गई।

टैंक में तैर रहा था जलरक्षक का शव
इस दौरान उसने वहां मौजूद विभाग के व्यक्ति को मसदी राम को टैंक के अंदर देखने को कहा। जब विभाग के व्यक्ति ने टैंक में देखा तो मसदी राम का शव पानी में तैर रहा था। इसके बाद विभाग के सहायक अभियंता प्रभु राम ने इस बात की सूचना बल्ह पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी भेज दिया है। मसदी राम की मौत खुद डूबने से हुई है या मौत के पीछे कुछ और वजह है, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। बल्ह थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News