अन्नाडेल में अब नहीं लगेगा जाम, 50 लाख से बनी पार्किंग जनता को समर्पित

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 07:48 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): शिमला शहर के अन्नाडेल और कैथू में अब लोगों को वाहन पार्क के लिए भटकना नही पड़ेगा। नगर निगम द्वारा अन्नाडेल वार्ड में 50 लाख से बनाई गई पार्किंग जनता को समर्पित कर दी है। रविवार को शिमला शहर के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस पार्किंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट भी मौजूद रहीं। इस पार्किंग के बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। पार्किंग में 40 वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में पार्किंग न होने से लोगों को सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करना पड़ता था, जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती थी और पुलिस द्वारा चालान किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
PunjabKesari, Parking Image

पार्किंग के पास बनेगा बुक कैफे

वहीं इस पार्किंग के पास ही बुक कैफे भी बनाया जाएगा, जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने अपने निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषण की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कैथू और अन्नाडेल के क्षेत्र के लोगों को इस पार्किंग में वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी। इसके आलावा यहां बुक कैफे भी बनाया जाएगा, जहां बजुर्ग और बच्चे आराम से बंैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि तकरीबन सभी वार्डो में पार्किंग की समस्या है लेकिन अब स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है और शहर में यैलो लाइन भी लगा कर पार्किंग की सुविधा दी जा रही है।
PunjabKesari, Education Minister Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News