उपचुनावों में भाजपा चारों खाने चित, महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता ने भाजपा को नकारा : सुंदर सिंह ठाकुर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 03:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी क प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की है, जिससे कांग्रेस पार्टी को संजीवनी मिली है। ऐसे में कुल्लू जिला से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को 14659 मतों बढ़त मिली है और उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर को 8766 मतों से हराया है। मंडी लोकसभा चुनाव के बाद कुल्लू जिला में कांग्रेस पार्टी ने जीत का जश्न पर रैली निकाली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई व आतिशबाजी चलाकर जश्न मनाया। इस दौरान ढालपुर चौक में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर जश्न मनाया।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू सुंदरसिंह ने कहाकि प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकामयाब हो चुकी है और मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर का चश्मा जनता ने उतार दिया है। उन्हें जो हरा हरा नजर आ रहा था जनता ने उनको सच्चाई बता दी है। उन्होंने कहाकि जनता ने सरकार को जगाने के लिए मत दिया है और भाजपा के दिन खत्म हो गए है और कांग्रेस के दिन आने वाले है। प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है ऐसे में इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका कुल्लू जिला ने निभाई और ट्राईबल एरिये की जनता ने भरपूर साथ दिया है। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने कुल्लू भेदभाव किया है जिसमें भाजपा चारों खाने चित हो गई है।