दिघाई में प्रधान पद पर सिर्फ एक वोट के अंतर से मिली हार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 04:06 PM (IST)

सुरंगानी(घिंद्र्र)विकास खण्ड सलूणी दिघाई पंचायत में प्रधान पद के लिए काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला। यहां पर केसो राम ने अपने प्रतिद्वन्दी अंजू देवी को मात्र एक मत से हराकर प्रधान की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में जहां केसो राम को 384 वोट मिले वहीं पर अंजू देवी को 283 वोट ही मिल पाए। इसके अलावा अनुभव शर्मा को 124, कमला देवी को 139 व महेसौ देवी को मात्र 9 वोट ही मिल पाए। इस पंचायत में कुल मतों की संख्या 1075 है। इसमें से केवल 839 वोट डाले गए जबकि मान्य मतों की संख्या केवल चार रही। एक वोट नोटा को डाला गया। उधर, बयाना पंचायत की कमान पंचायत वासियो ने पूर्व प्रधान परविंद्र कुमार की पत्नी निशा देवी के हाथों में सौंप दी। इस पंचायत में प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News