जरूरी सूचना: रोहड़ू के इन क्षेत्रों में कल लगेगा Power cut
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 01:11 PM (IST)
रोहड़ू (ब्यूरो): हाटकोटी फीडर की एच.टी. लाइन के आवश्यक रखरखाव कार्य को लेकर रविवार 9 नवम्बर को उपमंडल टिक्कर और उपमंडल रोहड़ू के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टिक्कर नितिक भभटा ने कहा कि मुरम्मत कार्य सुबह 10 से शाम 5 बजे तक या कार्य पूर्ण होने तक किया जाएगा।
इस दौरान हाटकोटी फीडर से जुड़े उपमंडल टिक्कर के झड़ग-बराल, चेबड़ी, चैनू, अर्शाटा, पोकटा व कली आदि क्षेत्रों तथा उपमंडल रोहड़ू के धारा, करासा, बाहली, तौदाली, संदौर व बंछूना सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि यह शटडाऊन मौसम की स्थिति के अनुसार लिया जाएगा।

