जरूरी सूचना! ऊना के इन क्षेत्रों में कल लगेगा Power cut
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 02:24 PM (IST)
टाहलीवाल, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के अंतर्गत 33/11 के.वी. सब स्टेशन टाहलीवाल में पी. एंड टी. टीम द्वारा टैस्टिंग के लिए कार्यालय के अंतर्गत आने वाली पंचायतें नंगल कलां, ललड़ी, पालकवाह, कुंगड़त, नंगलखुर्द, करमपुर, भदौड़ी, गुरपलाह, बाथू व बाथड़ी में बिजली 24 नवम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आवश्यकता अनुसार बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टाहलीवाल ईं. अभिषेक चंदेल ने दी।

