बाजारों में कोरोना कर्फ्यू का असर, अस्पताल में टैस्ट करवाने वालों की भीड़
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 08:12 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): कोरोना कर्फ्यू का असर दूसरे दिन भी प्रदेश के शहरों में देखने को मिला व बाजार सुनसान नजर आए। वहीं दूसरी ओर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना टैस्ट करवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। बता दें कि कोरोना के डर से आम बीमारियों के मरीज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कम ही आ रहे हैं। यहां पर अब कोरोना टैस्ट करवाने वालों की भारी भीड़ लग रही है। इस भीड़ से तो उन्हें भी कोरोना हो सकता है, जो ठीक हैं। पिछले 2 दिनों से लग रही भीड़ बेकाबू होती जा रही है, जिसके चलते शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो पा रहा है।
हालांकि अस्पताल में कर्मचारी लोगों को बार-बार शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क पहनने के लिए कहते हैं लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण इसका पालन करवाना मुश्किल हो गया है। सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में कोरोना टैस्ट करवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके अतिरिक्त सोलन शहर में कोरोना कर्फ्यू का असर देखा गया। शनिवार को यहां के बाजार बंद रहे। यहां केवल वही दुकानें खुलीं, जिन्हें खोलने के लिए सरकार ने अनुमति दी है। बाजारों में आम लोगों की आवाजाही भी बहुत कम रही। इसके अलावा सोलन के दोहरी दीवार में नाके पर तैनात पुलिस कर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए।