Shimla: अनाडेल के जंगलों में हो रहा था ये अवैध काम, वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 11:57 AM (IST)
शिमला (वंदना): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जंगलों में अवैध डंपिंग से वन संपदा को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। शहर में गुपचुप तरीके से लोग मलबे को जंगलों में फैंक रहे हैं, जिस पर नगर निगम प्रशासन ने वन विभाग को उचित कार्रवाई के करने के आदेश दिए हैं।
बीते शुक्रवार को अनाडेल क्षेत्र में दिनदिहाड़े एक निजी वाहन द्वारा मलबे को जंगल में डंप किया जा रहा था, लेकिन मौके पर फोरैस्ट गार्ड ने इस वाहन को पकड़ लिया। यहां पर एक पिकअप गाड़ी जंगल में मलबे से भरी पाई गई। इस मलबे को जंगल में डंप किया जाना था, लेकिन मौके पर फोरैस्ट गार्ड ने इसे पकड़ लिया। वहीं वन विभाग ने मौके पर साढ़े 12 हजार रुपए की डैमेज रिपोर्ट काटी है।
उसके बाद इस संबंध में नगर निगम व वन विभाग को सूचित किया गया। मलबे से भरी पिकअप जीप को मेयर सुरेंद्र चौहान ने बाऊंड करने व भारी से भारी जुर्माना लगाने के आदेश वन विभाग को दिए हैं। इससे पहले भी इसी जगह पर मलबे के ढेर लगे हुए हैं। अब वन विभाग की टीम इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है कि कितना मलबा यहां पर डंप किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here