वाहन पंजीकरण में अवैध वसूली को लेकर SDM ने ली डीलरों की क्लास

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 02:48 PM (IST)

बी.बी.एन (ठाकुर): वाहन पंजीकरण (आर.सी.) को लेकर वाहन डीलरों द्वारा की जा रही ओवर चार्जिंग पर मंगलवार को एस.डी.एम. नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने नालागढ़ के वाहन डीलरों को तलब किया। बैठक के दौरान डीलरों को सख्त हिदायत दी गई कि जो भी वाहन पंजीकरण (आर.सी.) बनाने को लेकर ओवर चार्जिंग उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने इस दौरान एक जांच कमेटी का गठन भी किया जो इन मामलों पर निगरानी रखेगी। इसमें एस.डी.एम., आर.टी.ओ. व कराधान विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक के दौरान स्नो व्यू ऑटोमोबाइल, राजवीर ऑटो, सिमरण ऑटोमोबाइल, रनवे ऑटो, गोयल मोटर्ज, जे.पी. मोटर्ज, तपन मोटर्ज, महेश ऑटो, अकाल पुर्ख ट्रैक्टर, बैहल मोटर्ज, लिबड़ा मोटर्ज, मां नैना ऑटो मोबाइल, वैभव मोटर्ज, प्रेम ऑटो केयर, साई होंडा, शिवानी ऑटो, धंजल ऑटो व सिमरण ऑटोमोबाइल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News