ब्यास नदी में खुलेआम हो रहा अवैध खनन, खननकारी लगा रहे बड़े-बड़े डंप
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 12:11 AM (IST)

जयसिंहपुर (ब्यूरो): ब्यास नदी में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खननकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि भारी बरसात के बावजूद थोड़ा-सा जलस्तर घटते ही नदी में टूट पड़ते हैं। पुलिस थाना लम्बागांव से महज एक किलोमीटर दूर स्थित कुंजेश्वर महादेव मंदिर के समीप लगते ब्यास तट पर रविवार को करीब 15 ट्रैक्टर खुलेआम मैटीरियल की डंपिंग में लगे हुए थे और शिव मंदिर व श्मशानघाट के साथ लगते स्थानों पर बड़े-बड़े डंप लगाए जा रहे हैं। ठीक ऐसे ही हालात अन्य खड्डों में भी बने हुए हैं, जहां रोजाना नियमों व कानून को धत्ता बताते हुए टनों के हिसाब से अवैध रूप में रेत-बजरी व पत्थर उठाया जा रहा है।
मंध खड्ड, स्काड, जंगलेहड़, मोल और न्यूगल खड्डों में खनन में लगे लोग हर बार रास्ते बदलते रहते हैं ताकि पुलिस प्रशासन की नजरों से बचते रहें। अवैध खनन के चलते पिछली बरसात में कंगैहण में मंध खड्ड पुल बह गया था जबकि झुंगादेवी के समीप स्थित पुल व जंगलेहड़ पुलों को काफी नुक्सान हुआ था। उधर, जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया ने कहा कि अवैध खनन पर नकेल कसी जाएगी और चोर रास्तों को बंद करने के साथ ही कठोर कदम उठाए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here