उद्योग मंत्री ने खनन पट्टों और क्रशरों का किया औचक निरीक्षण, माफियाओं में मचा हड़कंप(Video)

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 05:30 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना जिले में खनन गतिविधियों को विपक्ष लगातार सरकार पर खनन माफिया को संरक्षण देने के आरोप जड़ रहा है। हाल ही में विधानसभा में भी विपक्ष ने खनन के मुद्दे को खूब जोर शोर से उठाया था। विपक्ष के आरोपों की असलियत जानने के लिए खुद उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने आज ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्रों में स्वां नदी में चल रहे खनन पट्टों और क्रशरों का औचक निरीक्षण किया।
PunjabKesari

हालांकि मंत्री जी के मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान कोई भी अवैध खनन या अवैज्ञानिक खनन करता नहीं मिला। लेकिन मंत्री महोदय ने कुछ एक स्थानों पर अनिमितताएं पाई जिसे लेकर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने अधिकारीयों को खनन गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के दिशा निर्देश दिए। वहीँ अवैध और अवैज्ञानिक खनन के खिलाफ सख्ती से निपटने के भी आदेश दिए। जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि उद्योग मंत्री ने ऊना में अचानक दौरा किया और माइनिंग लीज व क्रशरों का निरीक्षण किया। खनन अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर अनियमितताएं पाई गई है जिसे लेकर जबाब तलबी भी की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News