दुकान से अवैध शराब बरामद
punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 11:59 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत पुलिस चौकी टांडा की टीम ने बुधवार शाम को को एक दुकान से 5 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक स्वरूप चंद के नेतृत्व में विजय कुमार निवासी गांव सदरपुर डाकघर टांडा तहसील नगरोटा बगवां की सदरपुर में अंडा-चिकन फ्राई की दुकान से अवैध रूप से रखी 5 बोतल देसी शराब बरामद की। स्थानीय पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।