Kullu: देवभूमि में ''रसूखदारों'' काे नहीं कानून का डर, नगर परिषद के नोटिस को ''ठेंगा'' दिखा हाे रहा अवैध निर्माण
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 02:26 PM (IST)
कुल्लू (धनी राम): देवभूमि कुल्लू में नगर नियोजन विभाग और नगर परिषद के नियमों को ताक पर रखकर अवैध भवनों का निर्माण कार्य जोरों पर है। आलम यह है कि भवन मालिक बिना नक्शा पास करवाए ही धड़ल्ले से निर्माण कर रहे हैं, जिससे शहर की सुंदरता और योजना पर ग्रहण लग रहा है। सूत्रों के अनुसार बिना अनुमति के निर्माण करने वाले अधिकतर लोग प्रभावशाली हैं, जिसके चलते उन पर कार्रवाई का असर नहीं हो रहा है। हालांकि, संबंधित विभाग समय-समय पर नोटिस जारी कर कार्रवाई करता है, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर अवैध निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
घराट की भूमि बताकर किया जा रहा निर्माण
इसका ताजा उदाहरण जिला मुख्यालय स्थित ब्यासा मोड़ पर देखने को मिल रहा है, जहां नगर परिषद द्वारा कुछ दिन पहले एक अवैध निर्माण पर नोटिस भेजा गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका। अब नगर परिषद दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। वहीं, अवैध कब्जाधारी इस जमीन को घराट की भूमि बताकर निर्माण को सही ठहराने की कोशिश कर रहा है।
लाेग बाेले-दोषियों के खिलाफ हाे सख्त कार्रवाई
शहर में लगातार बढ़ रहे इस अवैध अतिक्रमण से स्थानीय लोग चिंतित हैं। लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पहला नोटिस भेजा अब दूसरे की भी तैयारी
वहीं इस मामले पर नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ब्यासा मोड़ मामले में पहला नोटिस भेजा जा चुका है और जल्द ही दूसरा नोटिस भी जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवैध निर्माण के कारण सार्वजनिक रास्ते को भी नुक्सान पहुंचा है, जिसकी भरपाई की लागत अतिक्रमणकारी से ही वसूली जाएगी।

