स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने लांच की नई योजना, अब मरीजों के खाते में हर माह आएंगे पैसे

Saturday, Jul 20, 2019 - 11:45 AM (IST)

शिमला(तिलक राज) : हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई योजना लांच की है। प्रदेश में लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य योजनाएं आयुष्मान और हिमकेयर के बाद प्रदेश सरकार ने सहारा योजना का शुभारम्भ किया है। नई योजना के तहत सरकार अस्पताल आने वाले गरीब लोगों का सहारा बनने जा रही है। नई स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजो को दो हजार रुपए आर्थिक मदद प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ ऐसे परिवार ले सकेंगे जो बीपीएल हो और जिनकी आय सालाना चार लाख से कम हैं। इस योजना के तहत कैंसर, पारकिनसन, पैरालिसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसिमिया, हिमोफिलिया और रेनल फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का उपचार हो सकेगा और पात्र व्यक्ति के बैंक खाते में प्रति माह 2000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान जाएगी।

IGMC के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जनक राज ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस नई योजना का शुभारम्भ 15 जुलाई को किया है। जिसके माध्यम से प्रदेश के गरीब और असहाय लोगों का उपचार किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वे सभी परिवार ले सकते हैं जिनकी आय सालाना चार लाख से कम है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार को जिला चिकित्सा अधिकारी में जाकर जरूरी प्रमाणपत्र जमा करवाने होंगे जिसके बाद वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार को ट्रीटमेंट रिकॉर्ड,बैंक डिटेल, जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जमा करवाना जरूरी होगा उसके बाद ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने सभी आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर से इस योजना का घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया है।

kirti