IG हिमांशु मिश्रा ने किया अंतर्राज्यीय सीमाओं का दौरा, पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसला

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 09:46 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): आईजी हिमांशु मिश्रा ने हिमाचल प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी कड़ी में आईजी हिमांशु मिश्रा दोपहर बाद पांवटा साहिब पहुंचे जहां उन्होंने गोविंदघाट बैरियर सहित कई स्थानों पर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। आईजी सिरमौर में अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों का हौसला भी बढ़ाया, साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु बचाव सामग्री भी वितरित की। उन्होंने सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस जवानों को खुद भी सुरक्षित रखने की हिदायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News