नियम तोड़ा तो आज से ऐसे कटेगा चालान

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 11:27 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला मुख्यालय में शुक्रवार से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से कटेगा। शहीद स्मारक के समीप स्थापित किए गए इस सिस्टम को शुक्रवार से शुरु कर दिया जाएगा। इसके तहत ओवर स्पीड, ट्रिप्पल राईडिंग सहित अन्य यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों का चालान ऑटोमेटिक अत्याधुनिक इस सिस्टम से कटेगा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए कांगड़ा पुलिस ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिक तौर पर धर्मशाला में स्थापित किया है। वहीं आने वाले समय में इस सिस्टम को अन्य स्थानों पर भी स्थापित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश पुलिस द्वारा सभी जिलों में इस आईटीएमएस प्रोजेक्ट को स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसी के तहत प्रदेश भर के जिलों के प्रमुख स्थान पर अभी इन सिस्टम को स्थापित किया जा रहा है। धर्मशाला में इस सिस्टम को इस वर्ष की शुरुआत में ही स्थापित किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह शुरु नहीं हो पाया था। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि शहर में आईटीएमएस प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है। यह सिस्टम 6 नवम्बर से व्यवहारिक तौर पर कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करने की बात कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News