ICSW ने नौणी में खोला आऊटलेट, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:57 PM (IST)

सोलन (चिनमय): जिला सोलन की शमरोड़ पंचायत मे किसानों की सुविधाओं को देखते हुए आई.सी.एस.डब्ल्यू. के तहत बने किसान उत्पादक संघ द सोलन अनारदाना और फल एव फूल प्रोसैसिंग सोसायटी की ओर से एक आऊटलेट खोला गया, जिसका शुभारंभ डी.डी.एम. नाबार्ड रविंद्र सिंह ने किया। इस मौक पर शमरोड़ व नौणी पंचायतों के किसानों के अलावा पंचायत प्रधान व सोसायटी के उपप्रधान सहित आई.सी.एस.डब्ल्यू. के राज्य अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
PunjabKesari
एक ही छत के नीचे मिलेंगे खाद, बीज व कैटल फीड
बता दें कि इस आऊअलेट के खुलने से न सिर्फ नौणी और शमरोड़ पंचायत के किसानों को लाभ पहुंचेगा बल्कि आसपास के क्षेत्र के किसानों को भी फायदा पहुंचेगा। इस आऊटलेट के खुलने से किसानों को एक ही छत के नीचे न सिर्फ खाद, बीज व कैटल फीड उपलब्घ होंगे बल्कि आने वाले दिनों में सोसायटी द्वारा किसानों के उत्पाद जैसे टमाटर, शिमला मिर्च आदि को प्रोसैस कर ए.पी.एम.सी. को भी बेचे जाने की योजना बनाई जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News