चंबा के अझल नाले में आया हिमखंड, दहशत के साये में लोग, आधा दर्जन गांवों का कटा संपर्क

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 01:14 PM (IST)

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जारी बर्फबारी से इन इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत मिंधल के अझल नाले में हिमखंड आने से लोग दहशत के साये में हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रहे भारी हिमपात के कारण अझल नाले में हिमखंड में आ गया। गनीमत यह कि इससे जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है।

अझल नाले में हिमखंड आने के बाद आधा दर्जन गांवों के संर्पक मार्ग से पूरी तरह से कट गए हैं। मिंधल पंचायत के गडमस, दडवस, अंच, मिंधल माता परिसर संपर्क मार्ग से पूरी तरह से कटा हुआ है। उधर, पंचायत प्रधान प्रताप सिंह ने बताया के उक्त नाले में हिमखंड आने से गांव के लिए संर्पक मार्ग कटा हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में जल्द विभाग व प्रशासन को सूचित कर मार्ग को जल्द लोगों की आवाजाही के लिए बहाल करने की मांग की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News