रोहतांग मार्ग पर बर्फीला तूफान, 30 ट्रक व छोटे वाहन फंसे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:26 PM (IST)

मनाली (सोनू): रोहतांग दर्रे में बुधवार को सफर करने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दोपहर 12 बजे लगभग 30 ट्रक व छोटे वाहन लाहौल की ओर डोहरनी मोड़ के पास फंस गए। इस मोड़ में बर्फ जम जाने से वाहन बड़ी मुश्किल से आगे निकले। लोगों ने मिट्टी डालकर गाड़ियाें को ओश प्वाइंट से वाहनों को पार करवाया। कुछ वाहन रोहतांग पार कर राहनीनाला के पास फंस गए। यहां बर्फीला तूफान आने से इधर-उधर से बर्फ सड़क पर आ गई, जिससे वाहनों का काफिला फिर से रुक गया।

वाहन फंसने की खबर मिलते ही बीआरओ की टीम बचाव दल के साथ वाहनों को रैस्क्यू करने रोहतांग पहुंची। लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बीआरओ ने वाहनों को वहां से रवाना किया। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बर्फीला तूफान सभी पर भारी पड़ रहा है। बीआरओ के सड़क साफ करने के बाद भी हवा से बर्फ सड़क पर जमा हो रही है। उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रे से सभी वाहनों को निकाल लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News