आई.टी.आई. शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू 1 को, 200 युवाओं को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 11:00 AM (IST)

शाहपुर (ब्यूरो) : बेरोजगार आई.टी.आई. डिप्लोमा होल्डर युवाओं के लिए निजी कंपनी में नौकरी पाने का मौका है। होंडा कार इंडिया लिमिटेड कंपनी राजस्थान 1 सितम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से एक साल के लिए अप्रेंटिस करने का मौका देगी। कंपनी आई.टी.आई. के विभिन्न फ्रैशर ट्रेड होल्डर 200 युवाओं को यह मौका देगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमैंट ऑफिसर नीलम रानी ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार आई.टी.आई. शाहपुर में सुबह 10ः30 बजे शुरू होग। इसमें फिटर, वैल्डर, मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलैक्ट्रिकल, पेंटर, टर्नर ट्रेड के 2019 तथा 2020 के (फ्रैशर) युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 22 वर्ष के बीच हो।

उन्होंने यह भी कहा कि इस कैंपस साक्षात्कार में आए अभ्यर्थियों को 10वीं के प्रमाण पत्र, आई.टी.आई. पास होने के तकनीकी प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड या पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। कंपनी के उप प्रबंधक सुमित कपूर ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को 13250 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को कोविड को टीका लगा होना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News