राहगीर को हाइड्रा ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 03:36 PM (IST)
 
            
            गगरेट (बृज) : उपमंडल गगरेट के ओयल गांव में हाइड्रा के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 60 वर्षीय मोहन लाल ओयल की और पैदल जा रहा था तो पीछे से आ रहे एक हीड्रा ने उसको टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने हाइड्रा चालक को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सृष्टि पांडे ने इसकी पुष्टि की है।


 
                     
                             
                             
                             
                            