भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ी, SDM ने तुड़वाया अनशन (Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 04:39 PM (IST)

नूरपुर (भूषण शर्मा): देहरी कॉलेज में भूख-हड़ताल पर बैठे तीन छात्रों की हालत बिगड़ गई। जिन्हे आनन-फानन में सीएचसी रैहन में ले जाया गया, जिनमें में से एक छात्र को गंभीर हालत के चलते नूरपुर अस्पताल रैफर कर दिया गया है। यह छात्र कॉलेज में खाले पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन अनशन पर बैठै थे। वहीं छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह चक्का जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे। तबीयत बिगड़ने के बाद भी यह छात्र अनशन नहीं तोड़ रहे थे जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने छात्रों को शांत करवाया और डांट कर अनशन तुड़वाया।
PunjabKesari


जानकारी के मुताबिक देहरी कॉलेज के छात्र नेता रुवल शर्मा में बोला कि कुछ समय से कॉलेज में हड़तालों का दौर चला हुआ है। कॉलेज में इस समय 3100 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन वहां पर अध्यापकों की कमी को देखा जाए तो कुल 15 अध्यापक ही कॉलेज में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कॉलेज में 45 अध्यापको की जरूरत है लेकिन यहां इस समय 30 अध्यापकों की कमी चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News