Shimla: ठनाड़ी गांव में भीषण आग, मजदूर परिवार का मकान राख

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:14 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): कोटखाई के तहत देवरी-खनेटी-शिल्ली पंचायत के ठनाड़ी गांव में वीरवार दोपहर कोे भीषण आग लगने से एक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। मस्त राम और उनके 2 बेटे अनिल व राजेश जो दिहाड़ी-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, इस हादसे में बेघर हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग दोपहर करीब अढ़ाई बजे भड़की। उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम पर थे। गांव के लोग जब तक आग बुझाने के लिए पहुंचे, तब तक लकड़ी से बना एक मंजिला मकान पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। आगजनी की इस घटना में करीब 5-6 कमरों वाला यह घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है।

ठनाड़ी गांव सड़क सुविधा से वंचित होने के कारण अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच सका, जिससे आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों की आपसी सहभागिता का अहम योगदान रहा। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार कोटखाई ललित कुमार मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार को 10,000 रुपए की फौरी राहत, 2 कंबल और एक तिरपाल प्रदान किया। प्रशासन ने आगे भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

उधर, थाना प्रभारी कोटखाई अंकुश ठाकुर ने कहा प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना गैस लीक होने और सिलैंडर फटने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में संपत्ति का अनुमानित नुक्सान लगभग 10 लाख रुपए हुआ है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जान हानि नहीं हुई है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News