Sirmaur: हरिपुरखोल में टूटी HT लाइन, करंट लगने से 8 मवेशियों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 08:56 PM (IST)

नाहन (हितेश): जिला सिरमौर की हरिपुरखोल पंचायत में वीरवार शाम एचटी लाइन टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जिसमें एक गाय, 2 कटड़ी और 5 भैंसें शामिल हैं जबकि अन्य 2 मवेशी घायल हुए हैं जिनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसा वीरवार शाम साढ़े 3 बजे के आसपास हुआ बताया जा रहा है।

इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद कंडक्टर गिरने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हरिपुरखोल पंचायत के वार्ड नंबर-3 जामनीघाट गांव में मरियम पत्नी स्वर्गीय नूर मोहम्मद के घर के समीप एचटी लाइन अचानक टूटकर मवेशियों पर आ गिरी। इस बीच करंट लगने से मवेशी मौके पर ही मर गए। इससे महिला पशुपालक को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस व बिजली बोर्ड सहित राजस्व विभाग को दी। इसके बाद पुलिस, पटवारी, कानूनगो के साथ-साथ वैटर्नरी विभाग से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि राजस्व विभाग ने कितना नुक्सान आंका है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह लाखों में है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया कि हादसा इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद कंडक्टर गिरने से हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लाइन को बदलने के लिए बजट नहीं है।

बिजली बोर्ड की लापरवाही से हुआ हादसा
पंचायत प्रधान संगीता देवी के पति जालम सिंह और प्रदेश सचिव भाजपा मनीष चौहान ने बताया कि यह हादसा बिजली बोर्ड की लापरवाही से हुआ है। पिछले साल भी यहां एचटी लाइन टूटने से एक बैल की मौत हो गई थी। अब फिर हादसे की पुनरावृत्ति हुई है। उन्होंने कहा कि लाइन को यहां से बदलने को लेकर पहले भी लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वीरवार को हुए हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि पशुपालक महिला और उसका परिवार इसकी चपेट में नहीं आया। यह लाइन हरिपुर से लौहगढ़ की तरफ जाती है। उन्होंने बोर्ड से फिर मांग की कि इस लाइन को यहां से बदला जाए, साथ ही यह भी कहा कि पशुपालक को हुए नुक्सान की भरपाई की जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News