Shimla: बस के लिए रास्ता मांगा ताे दबंगाें ने पीट डाला HRTC कंडक्टर, वर्दी भी फाड़ी; 6 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:56 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी शिमला के ठियोग क्षेत्र में एचआरटीसी कंडक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बांगापानी गांव में सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने का अनुरोध करने पर करीब आधा दर्जन लोगों ने कंडक्टर पर हमला बोल दिया। इस हमले में कंडक्टर को चोटें आई हैं और उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़ित कंडक्टर संजय कुमार निवासी हमीरपुर ड्राइवर राकेश कुमार के साथ बस (HP 03B-6172) में डिब्बर रूट पर डयूटी कर रहा था। शनिवार शाम करीब 3:30 बजे जब बस बांगापानी गांव पहुंची तो वहां सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहन खड़े किए हुए थे। इस वजह से बस का निकलना मुश्किल हो रहा था।

जब कंडक्टर संजय ने वाहन मालिकों से रास्ता देने और गाड़ियां हटाने का अनुरोध किया तो लोकराम और उनके साथ मौजूद 4-5 अन्य लोग उग्र हो गए। आरोपियों ने अचानक कंडक्टर के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इस हमले में कंडक्टर की आंख के पास और घुटनों पर चोटें आई हैं। हाथापाई के दौरान कंडक्टर की सरकारी वर्दी भी फाड़ दी गई। घटना के बाद पीड़ित ने ठियोग पुलिस थाना के अंतर्गत फागू पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News