हिमाचल सरकार का अहम फैसला : इन तीन स्थानों के लिए चलेंगी एचआरटीसी बसें

Tuesday, Apr 14, 2020 - 03:46 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन और कर्फ्यू में सरकार की ओर से किसान और बागवानों को मंडियों तक फसल पहुंचाने के लिए पास की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं, सरकार ने लाहौल स्पीति के लिए लोगों के लिए अहम फैसला किया है। 16 अप्रैल से कुल्लू से लाहौल स्पीति के लिए रोजाना दस बसें चलेंगी। यह सुविधा कुल्लू में फंसे लाहौल वासियों के लिए रहेगी। रोजाना कुल्लू से लाहौल के लिए 10 बसें चलेंगी और इसमें 250 यात्री जा पाएंगे हैं। हिमाचल के कैबिनेट मंत्री रामलाल मार्कंडा ने इस बात की पुष्टि की है।

कैबिनेट मंत्री रामलाल मार्कंडा ने बताया कि लाहौल में खेतीबाड़ी का काम शुरू होने वाला है। इसलिए लाहौल स्पीति के लोगों के लिए विशेष प्रावधान किया गया हैं। 16 अप्रैल से कुल्लू में फंसे लोग जिला लाहौल स्पीति जा सकेंगे। हर रोज 5 बसें कुल्लू की ओर से और 5 एचआरटीसी की बसें केलांग से रोहतांग तक चलेंगी। एक दिन में 250 यात्री जा पाएंगे। वहीं, मढ़ी और कोकसर में इन लोगों का पहले मेडिकल परीक्षण होगा। उन्होंने बताया कि कुल्लू में 5 हजार से ज्यादा लाहौली लोग फंसे हुए हैं। 

कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडा ने कहा कि किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 94180 03325 नम्बर किया शुरू किया गया है। इस पर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है। हेल्पलाइन सेंटर से किसान और व्यापारी के बीच संवाद स्थापित होगा। बता दें कि यह हेल्पलाइन नंबर केवल हिमाचल के किसानों के लिए है। जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक भी होगी। वहीं, 16 अप्रैल से सभी मंत्री सचिवालय आना शुरू करेंगे।
 

Edited By

prashant sharma