Chamba: चम्बा-साच रूट पर एचआरटीसी बस हांफी,साच से चम्बा पैदल पहुंची सवारियां
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:01 PM (IST)
चम्बा(रणवीर): चम्बा में एचआरटीसी की बसों का मझधार में खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है। वीरवार को भी चम्बा-साच रूट की बस सवारियों को लेकर साच से चम्बा की तरफ आ रही थी तो बस जोत की कोठी के समीप रास्ते में हांफ गई। इस दौरान बस में सवार पंजियारा, दुआरू, साच, धरोटा, किहाल समेत अन्य गांव के करीब 40 से अधिक यात्रियों को आधे रास्ते से पैदल ही चम्बा पहुंचना पड़ा। बस के रास्ते में खराब होने से सभी यात्री बस से बाहर निकले। इसके बाद कुछ समय तक सड़क में बस के ठीक होने का इंतजार करते रहे लेकिन ज़ब कोई उम्मीद नहीं बची तो कुछ यात्री सामान सहित पैदल ही अपने गंत्वय की और रवाना हो गए।
वहीं कुछ यात्री निजी वाहन में किराया देकर चम्बा पहुंचे। बस में सवार यात्रियों संजीव कुमार, देसराज, हरीश, बालक राम, प्रेम लाल, शाम लाल, ओम प्रकाश व महिंद्र कुमार ने बताया कि निगम की बस कब और कहां रास्ते में खराब हो जाए कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चम्बा-साच रूट पर खटारा बसों बजाय सही बसें भेजी जाए ताकि उन्हें बार-बार इस तरह से रास्ते में परेशान न होना पड़े। उधर आरएम शुगल सिंह ने बताया कि बस में तकनीकि खराबी आने के कारण बस खराब हुई थी जिसके बाद बस को ठीक करने में समय लगा गया। नई बसों की डिमांड सरकार से की गई है। साच रूट पर ठीक बसों को भेजा जाएगा।

