Shimla: HPU के कार्यकारिणी परिषद सदस्य से मिला HPUTWA का प्रतिनिधिमंडल, शिक्षकों की मांगों को लेकर बुलंद की आवाज

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 05:52 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कार्यकारिणी परिषद सदस्य हरीश जनारथा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों की प्रमोशन (अंडर सीएएस) लंबित है, जिससे प्राध्यापकों में भारी रोष है। प्रतिनिधिमंडल ने 28 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि प्रदेश में अभी तक शिक्षकों को दिया जाने वाला डीए एवं 2016 से लागू स्केल का एरियर काफी लम्बे समय से लंबित है जोकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का हक है। इसका भी तुरंत प्रभाव से भुगतान किया जाना चाहिए, साथ ही शिक्षकों का एमफिल और पीएचडी इंक्रीमैंट्स भी एक बहुत बड़ा मुद्दा काफी समय से लंबित है, जिसमें विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में 10 अक्तूबर, 2014 के बाद से चयनित लगभग 2000 शिक्षकों को इससे वंचित किया गया है। इस मुद्दे को भी प्रदेश सरकार से उठाने की मांग की गई। 

शिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि लगभग वर्ष 1997 के बाद से किसी भी आवासीय भवन का निर्माण नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय में सहायक आचार्यों (असिस्टैंट प्रोफैसर) की संख्या लगभग 208 है मगर उनके लिए आवासीय फ्लैट की संख्या मात्र 8 है, जिसके चलते अधिकांश प्राध्यापकों को आवासीय सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है, ऐसे में नए आवासीय भवन बनाकर शिक्षकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि शिक्षकों की उपरोक्त मांगों को तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा करे अन्यथा शिक्षक आने वाले समय में आगामी रणनीति तैयार करने के लिए मजबूर होंगे। 

हरीश जनारथा ने प्रतिनिधिमंडल से उपरोक्त मांगों पर विस्तृत चर्चा की और इन्हें सकारात्मक दृष्टी से पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. योगराज (उपाध्यक्ष), डॉ. अंकुश भारद्वाज (सचिव), डॉ. अंजली शर्मा (सहसचिव), डॉ. राम लाल (कोषाध्यक्ष), डॉ. धीरज रावत, डॉ. जोगिन्दर सकलानी, डॉ. सुशीला नेगी, डॉ. राज कुमार जगोता, डॉ. बलबीर पटियाल, डॉ. अशोक बंसल और डॉ. महेश शर्मा आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News