Shimla: सरकार से अगले वित्त वर्ष के लिए 250 करोड़ मांगेगा एचपीयू

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:58 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) प्रदेश सरकार से अगले वित्त वर्ष के लिए बजट वृद्धि की मांग करेगा। विश्वविद्यालय के खर्चों, वित्तीय देनदारियों, वेतन व भत्तों को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस बार विश्वविद्यालय वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 250 करोड़ का बजट प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजेगा। हालांकि मांग के अनुरूप बजट वृद्धि की संभावना बेहद कम है और खर्चों को पूरा करने और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के विभिन्न वेतन व भत्तों के भुगतान के लिए अब विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने स्तर पर कदम उठाने ही होंगे।

विश्वविद्यालय को वर्तमान समय में जो भी वित्तीय अनुदान सहायता राशि (बजट) प्रदेश सरकार से मिल रही है, उससे खर्चे पूरे नहीं हो रहे हैं। सरकार से एचपीयू को वर्तमान वित्त वर्ष यानी कि 2024-25 में सालाना 152 करोड़ रुपए मिल रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन पर औसतन 155 से 160 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो रहा है। अब लंबित भत्तों को जारी करने के लिए अतिरिक्त अनुदान राशि की दरकार है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन अब तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। जल्द बजट प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News