Shimla: HPU के प्रति कुलपति से मिला शिक्षा कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल, सहायक आचार्यों की समस्याओं पर की चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 05:22 PM (IST)
शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षा कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रोफैसर हरीश ठाकुर और महासचिव डॉ. जोगिंदर सकलानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति से मुलाकात की। इस दौरान विश्वविद्यालय में कार्यरत सहायक आचार्यों को आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रति कुलपति को अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 200 सहायक आचार्य यूजीसी के मानदंडों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यूजीसी के नियमों के तहत एमफिल और पीएचडी की इंक्रीमेंट नहीं मिल रही है। संघ का मानना है कि इन इंक्रीमैंट्स के लागू होने से विश्वविद्यालय में शोध के स्तर में सुधार होगा और शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें फर्नीचर, कम्प्यूटर और आवास की सुविधाएं शामिल थीं। उप कुलपति ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here