HPU के इक्डोल में कोर्सिज के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी, जानिए क्या है अंतिम तिथि

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:03 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा केंद्र (इक्डोल) में विभिन्न कोर्सिज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इक्डोल के सभी स्नातक (बीए, बीकॉम), स्नातकोत्तर एमए हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, संगत, संस्कृत, एमकॉम, एमए जेएमसी औरडिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड और डिप्लोमा इन योगा स्टडीज की प्रवेश प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक जारी रहेगी। इसके अलावा एमबीए की प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

इक्डोल की निदेशक प्रो. संजू करोल ने बताया कि वह विद्यार्थी जो प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय व काॅलेजों में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे विद्यार्थी इक्डोल में चल रहे कोर्सिज में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में लिमिटेड सीटें होने की वजह से (पीसीपी) पर्सनल कॉन्टैकट प्रोग्राम में सभी विद्यार्थियों को पीजी (स्नातकोतर) कक्षाओं में दाखिला नहीं मिल पाता है। उनके लिए इक्डोल एक बेहतर विकल्प है। साथ ही कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो पारिवारिक परिस्थितियों के चलते नौकरी या अन्य कामकाज में लग जाते हैं लेकिन उनके दिल में पढ़ने की चाहत रहती है। कुछ गृहिणियां जो शादी के बाद अपनी पढ़ाई परिवार के साथ-साथ जारी रखना चाहती हैं। इसके अलावा सिपाही, पुलिस के नौजवान जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन सभी के लिए भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा केंद्र एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। एक सैमेस्टर में 7 दिन का पीसीपी (पर्सनल इंटैक्ट प्रोग्राम) भी आयोजित किया जाता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News