HPTU : एमटैक की खाली सीटों के लिए स्पॉट काऊंसलिंग 6 सितम्बर को
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:37 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमटैक (सिविल) और एमटैक (सीएसई) की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काऊंसलिंग करने का निर्णय लिया है। एमटैक की स्पॉट काऊंसलिंग 6 सितम्बर को होगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि एमटैक (सीएसई) में 14 और एमटैक (सिविल) में 3 सीटें खाली हैं। उन्होंने बताया कि एमटैक (सीएसई) तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में और एमटैक (सिविल) जवाहर लाल राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सुंदरनगर में संचालित है। उपरोक्त विषयों में खाली सीटों को भरने के लिए संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही स्पॉट काऊंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और एमए, एमएससी योग में खाली सीटों के लिए स्पॉट काऊंसलिंग 6 सितम्बर को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में होगी। अभ्यर्थी तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर खाली सीटों का ब्यौरा देख सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here