तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया छठे सैमेस्टर के सभी डिप्लोमा कोर्सिज का परिणाम

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 05:01 PM (IST)

धर्मशाला (सचिन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने छठे सैमेस्टर के सभी डिप्लोमा कोर्सिज की नियमित तथा री-अपीयर, सैकेंड ईयर डी.फार्मेसी नियमित तथा री-अपीयर के परीक्षा परिणाम बी.टैक/बी.फार्मेसी के प्रवेश को ध्यान में रखते हुए घोषित कर दिए हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन सत्र जून/जुलाई में 22 जून से 5 जुलाई तक किया गया था। बोर्ड सचिव आरके शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि छठे सैमेस्टर में कुल 2206 छात्र-छात्राएं अपीयर हुए थे, जिनमें से 1495 पास हुए हैं तथा सैकेंड ईयर डी.फार्मेसी में कुल 976 छात्र-छात्राएं अपीयर हुए, जिनमें से 508 पास हुए हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि छात्र-छात्राएं री-इवैल्यूएशन का फार्म ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की वैबसाइट में जाकर भर सकते हैं, जिनकी अंतिम तिथि 10 अगस्त है।

इंजीनियरिंग डिप्लोमा की पास प्रतिशतता 67.72 फीसदी
बोर्ड सचिव ने बताया कि छठे सैमेस्टर (डिप्लोमा इंजीनियरिंग) की परीक्षा में 2206 छात्र-छात्राएं अपीयर हुए थे, जिनमें सरकारी संस्थानों के 1876 और निजी संस्थानों के 330 छात्र-छात्राएं शामिल थे। इनमें से 1494 छात्र-छात्राएं पास हुए, जिनमें सरकारी संस्थानों के 1373, जबकि निजी संस्थानों के 121 छात्र-छात्राएं पास हुए। इस परीक्षा की कुल पास प्रतिशता 67.72 फीसदी रही, जिसमें सरकारी संस्थानों की 7319 और निजी संस्थानों की पास प्रतिशतता 3667 फीसदी रही। 

डी.फार्मेसी में पास प्रतिशतता 52.95
सैकेंड ईयर डी.फार्मेसी की परीक्षा में कुल 976 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें सरकारी संस्थानों के 90 और निजी संस्थानों के 886 विद्यार्थी थे। पास हुए विद्यार्थियों की संख्या 508 रही, जिनमें सरकारी संस्थानों के 75, जबकि निजी संस्थानों के 433 विद्यार्थी पास हुए। डी.फार्मेसी की कुल पास प्रतिशतता 52.95 फीसदी रही, जिसमें सरकारी संस्थानों की पास प्रतिशता 83.33 और निजी संस्थानों की पास प्रतिशतता 48.87 फीसदी रही। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News