HPPSC का बड़ा ऐलान: ACF मुख्य परीक्षा फरवरी में, डैंटल ऑफिसर एग्जाम और पर्सनैलिटी टैस्ट की तारीखें भी घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:30 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश फोरैस्ट सर्विस (एसीएफ) मुख्य परीक्षा फरवरी माह में होगी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा टैंटेटिव तौर पर फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। परीक्षा के लिए केंद्र जिला शिमला में स्थापित किए जाएंगे। आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश फोरैस्ट सर्विस (एसीएफ) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। यह प्रारंभिक परीक्षा बीते 5 अक्तूबर को आयोजित हुई थी और इसमें उत्तीर्ण हुए और मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर (डैंटल) ट्रेनी के पदों को भरने के लिए परीक्षा टैंटेटिव तौर पर 14 दिसम्बर को आयोजित होगी।
पर्सनैलिटी टैस्ट 17 नवम्बर से
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी (ट्रेनी आधार पर) के पद भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 17 व 18 नवम्बर को होगा, जबकि पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी व जलवायु परिवर्तन विभाग में पर्यावरण अधिकारी (ट्रेनी आधार) के पद के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 17 से 19 नवम्बर को होगा। आयोग ने उक्त पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों के कॉल लैटर्स जारी कर दिए हैं।

