HPPSC : वैटर्नरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड-958 के लिए डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन का दूसरा शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 06:56 PM (IST)

4 सितम्बर से 339 उम्मीदवारों की होगी डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैटर्नरी फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड-958) के 188 पदों को भरने के लिए भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा बीते वर्ष 16 अक्तूबर को ली गई परीक्षा, जिसका परिणाम 21 दिसम्बर को घोषित हुआ था, के उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लंबित डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के दूसरे चरण का शैड्यूल जारी कर दिया है। दूसरे चरण के शैड्यूल के अनुसार 4 से 6 सितम्बर और 11 से 15 सितम्बर तक 339 उम्मीदवारों की डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन होगी। इससे पहले लोक सेवा आयोग ने पहले चरण का शैड्यूल बीते 21 अगस्त को जारी किया और इस चरण में 200 उम्मीदवारों को डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए 28, 29, 31 अगस्त और 1 व 2 सितम्बर को बुलाया गया है। रोल नंबर के अनुसार तय तिथि पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए आना होगा। इसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। उल्लेखनीय है कि इस स्क्रीनिंग टैस्ट में 539 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे और इनमें से पहले चरण में 200 उम्मीदवारों को डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए तय शैड्यूल के अनुसार बुलाया गया है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन की जानकारी उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए भेजी गई है और संबंधित जानकारी रोल नंबर व तिथि सहित वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों के साथ तय तिथि पर लोक सेवा आयोग के शिमला कार्यालय में सुबह 10.30 बजे उपस्थित होना होगा क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा और गैर हाजिर उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here