HPPSC ने घोषित किए कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट के परिणाम, जानिए कितने उम्मीदवारों को मिली सफलता

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 09:23 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके तहत पशुपालन विभाग के अंतर्गत एचपी स्टेट को-ऑप्रेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फैडरेशन लिमिटेड में मैनेजर (मार्कीटिंग) के पद के लिए आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट में 6 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबरों में 12100012, 12100024, 12100036, 12100041, 12100048, 12100049 शामिल हैं। इसके अलावा एचपी स्टेट को-ऑप्रेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फैडरेशन लिमिटेड में कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पद को भरने के लिए आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट में 9 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबरों में 11100057, 11100159, 11100168, 11100174, 11100182, 11100229, 11100242, 11100255, 11100274 शामिल हैं। अब मैनेजर (मार्कीटिंग) के पद के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 27 मार्च जबकि कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 28 मार्च को होगा। लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने बताया कि परिणाम व अन्य संबंधित जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर के पदों को भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया है। शैड्यूल के अनुसार असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) फिजिक्स के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 20 से 29 मार्च तक (26 मार्च को छोड़कर) होंगे। इसके अलावा असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) संस्कृत के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 24 से 29 मार्च तक (26 मार्च को छोड़कर) होंगे। लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया कि इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

एचपीयू ने किया एक और परीक्षा की तिथि में बदलाव
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज प्रथम सैमेस्टर कोर्स नंबर 1 (इंडियन ट्राइब्स इन हिस्टोरिकल पर्सपैक्टिव) की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। यह पेपर अब 17 मार्च को होगा। पहले यह पेपर 13 मार्च को होना था। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News