HPMC ने लिया आय बढ़ाने का फैसला, हिमाचल में करने जा रहा ये बड़ा काम
punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 09:28 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम सीमित (एचपीएमसी) अब सेब से शराब का उत्पादन करेगा। निगम की आय को बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। शराब का उत्पादन पराला स्थित प्रोसैसिंग प्लांट में करने की योजना है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपीएमसी अब सेब की शराब के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से इस दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इससे निगम को आय होगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की बागवानी को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयासरत है तथा मार्च, 2024 तक एचपीएमसी की विभिन्न 13 परियोजनाओं को शुरू करेगा। इनमें कोल्ड स्टोर, ग्रेडिंग व पैकिंग लाइन आदि शामिल हैं।
एचपीएमसी के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बागवानी मंत्री वीरवार को शिमला में एचपीएमसी के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को एचपीएमसी को मुनाफे की ओर ले जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोखटा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। एचपीएमसी के साथ बागवानी मंत्री ने मंडी मध्यस्थता योजना को लेकर चर्चा की तथा अधिकारियों से इस वर्ष योजना के तहत खरीदे गए सेब की क्षेत्र के अनुसार सूची बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी मध्यस्थता योजना की बकाया राशि की अदायगी के लिए 40 करोड़ रुपए को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है तथा अब यह फाइल वित्त विभाग के पास है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा।
निगम मार्कीटिंग व बेहतर डिजाइनिंग के लिए करेगा कार्य
एचपीएमसी अपने उत्पादों की मांग बढ़ाने के लिए मार्कीटिंग पर अधिक जोर देगा। इसके लिए एचपीएमसी देश के अन्य राज्यों से संपर्क करेगा। इसी कड़ी में एचपीएमसी के उत्पादों के काऊंटर दिल्ली में मैट्रो स्टेशनों पर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्पादों को आकर्षक बनाने के लिए इनकी ब्रांडिंग व डिजाइनिंग को बेहतर करने की दिशा में भी काम किया जाएगा। इससे संबंधित आदेश जगत नेगी ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी के विभिन्न उत्पाद विशेषकर फलों के जूस लोकप्रिय हैं तथा इनकी मांग व उपलब्धता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
नए कोल्ड स्टोर तथा ग्रेडिंग व पैकिंग के लिए तैयार करें प्रस्ताव
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने नए कोल्ड स्टोर तथा ग्रेडिंग व पैकिंग लाइन के लिए प्रस्ताव तैयार कर उसे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि राज्य में इनका अधिक से अधिक निर्माण किया जा सके व किसानों व बागवानों को लाभ हो। नेगी ने कहा कि बागवानों को सुुचारू रूप से मशीनरी, कीटनाशक तथा खाद उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने प्रदेश व प्रदेश के बाहर एचपीएमसी की सम्पत्ति का उचित उपयोग करने के निर्देश दिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here