HPBOSE: 31 जनवरी अंतिम तिथि, केंद्र अधीक्षक और उप-अधीक्षक पद के ऑनलाइन करना होगा आवेदन
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:31 PM (IST)
धर्मशाला (प्रियंका) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मैट्रिक व जमा दो नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार परीक्षा हेतु केन्द्र अधीक्षक एवं उप-अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। यह प्रक्रिया केवल बोर्ड की वैबसाइट के माध्यम से ही की जा सकती है। इसका लिंक बोर्ड की वैबसाइट पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त दर्शित समयावधि के पश्चात यह लिंक बोर्ड की वैबसाइट से हटा दिया जाएगा।