HPBOSE आज निकाल सकता है 12वीं का परीक्षा परिणाम!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 12:45 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को निकाला जा सकता है। पुख्ता सूत्रों की मानें तो इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जानकारी के अनुसार बोर्ड ने पिछले सभी वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए सबसे कम समय में 12वीं का रिजल्ट निकालने की तैयारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि जमा-2 का रिजल्ट देरी से आने के चलते विद्यार्थियों को कालेज में एडमिशन के लिए परेशानी आती थी जिस पर बोर्ड ने यह फैसला लिया है और जानकारों की मानें तो इस दफा सबसे कम समय में रिजल्ट निकालने का रिकार्ड बनाने की तैयारी है।


12वीं की परीक्षा में 1 लाख परीक्षार्थियों ने लिया है भाग
बता दें कि 12वीं की परीक्षा में लगभग 1 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं 10वीं का रिजल्ट जल्द से जल्द निकालने के लिए बोर्ड प्रयासरत है। वहीं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. हरिश गज्जू ने बताया कि मंगलवार को 12वीं का रिजल्ट निकालने की पूरी तैयारी है। 10वीं का रिजल्ट भी जल्द से जल्द निकालने की तैयारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News