HPBOSE ने घोषित किया पंजाबी टैट परीक्षा का परिणाम, जानिए कितने हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 05:31 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने वीरवार को पंजाबी टैट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव अश्विनी राज शाह ने बताया कि पंजाबी टैट की परीक्षा हेतु 992 परीक्षाॢथयों ने आवेदन किया था, जिनमें से 793 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी तथा उनमें से 628 ने पंजाबी टैट की परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम 79.19 फीसदी रहा और परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वैैबसाइट पर टैट-2018 लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News