HPBOSE: DElEd CET के लिए मिले 21 हजार ऑनलाइन आवेदन, 8 जून को होगी परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 05:58 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाए जाने वाले डीएलएड सीईटी के लिए करीब 21 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये आवेदन पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग साढ़े 7 हजार अधिक हैं। पिछले वर्ष कुल 13210 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंटरी एजुकेशन सत्र 2024-2026 के लिए कॉमन एंट्रैंस टैस्ट 2024 (डीएलएड सीईटी) का आयोजन 8 जून को किया जाएगा। बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 20 अप्रैल से आरंभ किया गया था। अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इस दौरान करीब 21 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक डीएलएड कॉमन एंट्रैंस टैस्ट 8 जून को करवाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अभी किया जा रहा है। बीते वर्ष डीएलएड सीईटी का आयोजन प्रदेश के 79 परीक्षा केंद्रों में किया गया था। कुल 13210 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 12009 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। करीब 2505 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए थे जबकि 1201 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News