हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने लीट परीक्षा का सफल आयोजन किया, 4 जून तक घोषित होगा परिणाम

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 10:20 AM (IST)

धर्मशाला, (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को लैटरल एंट्री टैस्ट (लीट) का आयोजन किया गया। लीट के लिए 2050 उम्मीदवारों के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 1783 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 267 अनुपस्थित पाए गए। लीट परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के लिए प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

उक्त परीक्षा की आंसर-की तकनीकी बोर्ड की ओर से मंगलवार देर शाम तक बोर्ड की वैबसाइट में अपलोड कर दी जाएगी, जिसमें छात्रों को त्रुटियों से संबंधित जांच पड़ताल व सुधार के लिए एक जून तक का समय प्रदान किया जाएगा। साथ ही चार जून तक तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रदान कर दिया जाएगा।

वहीं, इससे पहले तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 18 मई को बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा पैट का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें बोर्ड को कुछ आपत्तियां भी प्राप्त हुई हैं, जिसमें दो दिनों में सुधार किया जाएगा। साथ ही तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 28 मई बुधवार को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को दाखिले संबंधित आगामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

उधर, तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि लीट परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन किया गया है। उन्होंने बताया कि लीट की उत्तर कुंजी मंगलवार तक जारी कर दी जाएगी, जबकि परिणाम को चार जून तक जारी किया जाएगा। पाठक ने बताया कि पैट का परिणाम 28 मई तक जारी कर दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट से परीक्षार्थी अपने परिणाम को देख पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News