HPBOSE : शनिवार को घोषित होगा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 08:52 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार दोपहर को 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि शुक्रवार को परिणाम घोषित हो सकता है लेकिन अब बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को परिणाम जारी होगा। संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। 12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हुई थीं तथा 31 मार्च को समाप्त हुई थीं। 12वीं में लगभग 103928 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर तक घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। 4-5 दिनों के भीतर दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here