HPBOSE : आज एक साथ घोषित होगा 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम
punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 11:57 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के टर्म-1 का परिणाम एक साथ घोषित कर सकता है। 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार है जबकि 10वीं का परीक्षा परिणाम भी लगभग तैयार हो चुका है, ऐसे में बोर्ड दोनों ही कक्षाओं के परिणाम को एक साथ सोमवार को घोषित करने की तैयारी कर रहा है। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने से बोर्ड को खासी राहत मिली है।
बोर्ड अध्यक्ष पद पर नियुक्ति न होने के कारण रिजल्ट संबंधी फाइल अटकी हुई थी लेकिन अब स्कूल शिक्षा बोर्ड को कार्यकारी अध्यक्ष मिलने से टर्म-1 परीक्षाओं का परिणाम सोमवार तक आने की संभावना प्रबल हो गई है। शिक्षा बोर्ड ने सितम्बर-अक्तूबर माह में 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन किया था। इस दौरान 2 लाख के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने बताया कि सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षाओं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here